नगर निगम और पुलिस की टीम ने पकड़ा
उज्जैन। लॉक डाउन के बीच बिना अनुमति फ्रूट का व्यवसाय कर रहे युवक को नगर निगम और पुलिस की टीम ने पकड़ा है। निगम टीम ने फ्रूट्स बरामद किए पुलिस ने व्यवसाय करने वाले खिलाफ उल्लंघन का केस दर्ज करने के लिए उसे
हिरासत में लिया।
चिमनगंज थाने के एस आई रविंद्र कटारे ने बताया कि पटेल नगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा फ्रूट का व्यवसाय किया जा रहा था जिसके चलते खरीददार उसके यहां पहुंच रहे थे। मामले की जानकारी नगर निगम टीम को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान सामने आया कि युवक बिना अनुमति व्यवसाय कर रहा है। उसने नगर निगम से अनुमति प्राप्त नहीं की थी ना ही प्रशासन को व्यवसाय के लिए अवगत कराया था। जिसके चलते नगर निगम टीम ने उसका फ्रूट जप्त कर लिया है।
वही पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया है जिसके खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक जिस मकान से फ्रूट का व्यवसाय कर रहा था वह मकान उसके अंकल के नाम है जिसमें कई समय से उक्त युवक निवास कर रहा था।